जहानाबाद, जनवरी 28 -- अरवल, निज संवाददाता। केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तत्वावधान में "विकसित भारत 2047" विषय पर आधारित दो दिवसीय जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पायस मिशन स्कूल परिसर में किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने और उन्हें इनके लाभों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। गुरुवार को कार्यक्रम का उद्घाटन अरवल विधायक मनोज कुमार एवं कुर्था विधायक पप्पू वर्मा करेंगे। दो दिवसीय इस आयोजन के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा सूचना स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां केंद्र सरकार की योजनाओं शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, रोजगार, स्वच्छता और सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी जानकारी विस्तार से दी जाएगी। साथ ही प्रदर्शनी, संवाद सत्र और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से "व...