सहारनपुर, सितम्बर 8 -- सोमवार को शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने और उत्तर प्रदेश को विकास की राह पर आगे बढ़ाने को लेकर शिक्षकों और छात्र-छात्राओं से संवाद हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों के 35 से अधिक प्रोफेसरों एवं 25 छात्रों ने भागीदारी की। पॉलिटेक्निक और आईआईटी कॉलेजों के प्राचार्य व विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सबका ध्यान आकर्षित किया। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि कार्यक्रम ने शिक्षा, शोध और संवाद के माध्यम से विकसित भारत निर्माण की दिशा में नई ऊर्जा प्रदान की। मां शाकंभरी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वाई विमला, शोभित विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रणजीत सिंह, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर राठी, आईआईटी र...