गढ़वा, जुलाई 3 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। भारत सरकार की ओर से विशिष्ट श्रेणी के तहत नियुक्त किए गए राज्य स्तरीय दिशा समिति के सदस्य देवेश तिवारी बुधवार को गढ़वा पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर केंद्र सकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस समिति का उद्देश्य राज्य और जिला स्तर पर समन्वय बनाते हुए विभिन्न जनकल्याणकारी केंद्रीय योजनाओं को बेहतर तरीके से संचालित कराना है। केंद्र के 37 मंत्रालयों के 97 योजनाओं का निगरानी व समन्वय बनाकर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गढ़वा जिला तीन राज्यों के सीमावर्ती जिला है। ऐसे में युवाओं को एमएसएमई के तहत कार्य करने की सलाह दी है। ताकि युवा नौकरी के पीछे नहीं भागे बल्कि वे खुछ आत्मनिर्भर बनकर दूसरों को रोजगार से जोड़ने का काम करें। वहीं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़कर ...