लखनऊ, सितम्बर 24 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री के वरिष्ठ सलाहकार एवं पूर्व आईएएस अधिकारी आवनीश अवस्थी ने कहा है कि विकसित भारत 2047 के लिए समावेशी विकास, ग्रामीण रूपांतरण और सतत प्रगति में नाबार्ड की भूमिका निर्णायक है। वह बुधवार को नाबार्ड उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ में ज़िला विकास प्रबंधकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने भारत की विकास गति का उल्लेख करते हुए बताया कि देश का सकल घरेलू उत्पाद वर्तमान में 4.19 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर है और लगभग 7 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर के साथ भारत वर्ष 2047 तक 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। उत्तर प्रदेश, जो देश की लगभग 17 प्रतिशत जनसंख्या का घर है, स्वयं 6 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है और भारत की विकास यात्रा में मुख्य भूमिका निभाएगा। उन्ह...