सिद्धार्थ, सितम्बर 12 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश अभियान के तहत प्रदेश सरकार के महत्त्वाकांक्षी कार्यक्रम विकसित भारत-2047 अंतर्गत जिले में विभिन्न वर्गों के साथ संवाद व विमर्श का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार और शनिवार को आयोजित यह विशेष अभियान का उद्देश्य प्रदेश को वर्ष 2047 तक विकसित राज्य बनाने की दिशा में ठोस पहल करना है। डीएम ने पत्र जारी कर बताया है कि 12 व 13 सितंबर को जिले के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों में छात्रों, शिक्षकों, महिलाओं, व्यवसायियों, श्रमिक संगठनों, किसानों व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा। उद्देश्य है कि विभिन्न वर्गों की समस्याओं, सुझावों और आकांक्षाओं को सरकार तक पहुंचाया जाए, जिससे विकास की नीतियों में जनभागीदारी सुनिश्चित...