आरा, दिसम्बर 26 -- -अब 125 दिवस रोजगार की गारंटी : महापौर आरा, निज प्रतिनिधि। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से शहर के महाराजा महाविद्यालय में विकसित भारत @ 2047 विषय पर आयोजित तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता अभियान कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हो गया। मुख्य अतिथि महापौर इंदु कुमारी ने इस अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे यहां के लोग केंद्र सरकार की ओर से चलायी जा रही विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे अवगत हुए। लोगों ने वैसी योजनाओं की भी जानकारी ली, जिसके बारे में उन्होंने सुना भी नहीं था। साथ ही भारतीय डाक विभाग की ओर से लगाए गए विभिन्न स्टॉल जैसे आधार सुधार, सुकन्या समृद्धि योजना, भारतीय डाक बीमा, भारतीय डाक भुगतान बैंक आदि द्वारा आम लोगों को ऑन स्पॉट सुविधा भी प्रदान की गई, जिस...