फतेहपुर, नवम्बर 18 -- फतेहपुर। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित विकसित भारत संगोष्ठी में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्राथमिक विद्यालय अस्ती की प्रधान शिक्षिका आसिया फारूकी भी हिस्सा बनेंगी। आमंत्रण पत्र मिलने के बाद शिक्षकों एवं शिक्षाधिकारियों ने बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है। प्रधानमंत्री के विकसित भारत संकल्प अंतर्गत विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले प्रमुख व्यक्तियों के साथ संवाद किया जा रहा है। विचार-विमर्श से विकसित भारत की कार्ययोजना का रोड मैप बनेगा। इसी संदर्भ में प्रदेश सरकार ने 20 नवम्बर को योजना भवन लखनऊ में बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों, शिक्षक-शिक्षिकाओं को आमंत्रित किया गया है। जिसमें नगर क्षेत्र के पीएस अस्ती की प्रधानाध्यापिका आसिया फारूकी को सहभागिता करने तथा विच...