बुलंदशहर, जून 16 -- ककोड़, संवाददाता भाजपा की केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर रविवार को वैर इंटर कॉलेज में विकसित भारत संकल्प सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मी राज सिंह व भाजपा जिला अध्यक्ष विकास चौहान रहे। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष ललित भाटी ने व संचालन पंकज शर्मा ने किया। अपने संबोधन में विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विकसित भारत के अमृत काल मे सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के विकास की नई यात्रा तय की है। मोदी सरकार की हर योजना केन्द्र की जनकल्याण और आम नागरिक के जीवन को आसान करने के साथ- साथ देश को वैश्विक स्तर पर नए आयाम देने की भावना रही है। सरकार ने सीमा सुरक्षा, मजबूत अर्थव्यवस्था दी है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष विकास चौहान ,सांसद प्रतिनिधि सुरेश चंद्र शर...