चतरा, अक्टूबर 19 -- सिमरिया, प्रतिनिधि। विकसित भारत संकल्प अभियान के तहत रविवार को डाक बंगला में भाजपा का विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पलामू सांसद बीड़ी राम, विधायक कुमार उज्ज्वल दास मुख्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पलामू सांसद ने कहा कि भारत एक मजबूत और समृद्ध राष्ट्र है। 21 वी सदी जो है वह भारत की सदी है। उन्होंने कहा कि हम बहुत भाग्यशाली है कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी है। प्रधानमंत्री एक ही शख्सियत मौजूद है जो दूर दृष्टि से ही देश के विकास और 140 करोड़ देश वासियों के हित मे हमेशा चिंतित रहने वाले है। उन्होंने कहा कि इतने कार्य करने वाले व्यक्ति, जिनका कोई स्वार्थ नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा एक ऐस...