सहारनपुर, अक्टूबर 14 -- सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय में विकसित भारत विकसित प्रदेश समर्थ उत्तर प्रदेश शताब्दी संकल्प 2047 के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा ने सभासदों को बैठक का उद्देश्य बताते हुए उनसे सुझाव मांगे और कहा कि हम सभी विकसित भारत व विकसित यूपी के लिए स्कैनर व समर्थ उत्तर प्रदेश की वेबसाइट के माध्यम से अपनी राय दे सकते है। सभासद आयशा व उनके पति टीपू सुल्तान ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पार्क आदि के संबंध में सुझाव दिए। इसके अलावा नगर पंचायत की वर्तमान समस्याओं के समाधान के लिए अधिशासी अधिकारी से गृह कर व जल कर की दरों में कमी किए जाने की मांग की गई। सभासद अंजू ने नाली निर्माण, मोहल्ला महाजनान में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सभासद सत्य प्रकाश रोहिला, संगीता शर्म...