शाहजहांपुर, अक्टूबर 19 -- शाहजहांपुर। "मेरा शहर-मेरा घर" अभियान के तहत शनिवार को नगर निगम सभागार में विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के दृष्टिगत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर आयुक्त डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने की। इस अवसर पर नगर आयुक्त ने उपस्थित प्रबुद्धजनों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और एनजीओ के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार की विभिन्न विकासपरक योजनाओं और नीतियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य और नगर के विकास के लिए जनता की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए सरकार ने सुझाव देने हेतु एक पोर्टल भी शुरू किया है, जिस पर आम नागरिक अपनी राय और सुझाव दर्ज कर सकते हैं। नगर आयुक्त ने लोगों से इस दिशा में सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया। अपर नगर आयुक्त एसके सिंह ने नगर निगम क्षेत्र में ...