देवघर, मार्च 8 -- देवघर,प्रतिनिधि। रमा देवी बाजला महिला कॉलेज देवघर में शुक्रवार को विकसित भारत राष्ट्रीय युवा संसद 2025 के पोस्टर का विमोचन छात्राओं द्वारा किया गया। इस बात की जानकारी देते हुए डॉ.पीसी दास, विभागाध्यक्ष,राजनिति विज्ञान विभाग ने कहा कि विकसित भारत राष्ट्रीय युवा संसद 2025 में भाग लेने के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 9 मार्च 2025 है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों की आयु 24 फरवरी 2025 को 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कार्यक्रम में अधिकतम 150 प्रतिभागियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 9 मार्च तक भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर 1 मिनट का वीडियो अपलोड करना होगा। स्क्रीनिंग कमेटी 150 वीडियो का चयन करेगी। इसके बाद महाविद्यालय में चयनित प्रतिभागियों को अपने विचार रखने के लिए...