पीलीभीत, मार्च 3 -- नेहरू युवा केन्द्र संगठन और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट प्रतियोगिता का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली में 10 मार्च से 17 मार्च तक होगी। एक फरवरी को पूर्ण करने वाले 18 से 25 आयु वर्ग के सभी विद्यालयों, महाविद्यालय, शैक्षिक संस्थान एवं गैर छात्र-छात्रा आदि युवा प्रतिभाग कर सकेंगे। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए सर्वप्रथम इच्छुक युवक-युवती को विषय विकसित भारत पर युवा स्वयं के वक्तव्य की एक मिनट की रिकॉर्ड वीडियो को मेरा युवा भारत पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। प्रतियोगिता में पंजीकरण करने की अन्तिम तिथि 09 मार्च निर्धारित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...