मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर। ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय की छात्रा प्रिया स्नेहा का चयन विकसित भारत युवा लीडरशिप डायलॉग 2026 के अंतिम चरण के लिए हुआ है। यह कार्यक्रम 29वें राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी 2026 को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। प्रिया स्नेहा ने इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में विभिन्न चरणों को सफलतापूर्वक पार करते हुए अपनी प्रतिभा, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक दृष्टि का प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रिया स्नेहा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद करने का अवसर भी प्राप्त हो सकता है। तीसरे चरण के बाद जब उन्हें इंटरव्यू के लिए पटना जाना था, उस समय उनके परिवार में कुछ कठिन परिस्थितियां उत्पन्न हो गई थीं। उनके लिए आगे बढ़ना लगभग असंभव हो गया था। उस वक्त महाविद्यालय की प्राचार्य...