रांची, सितम्बर 24 -- रांची, विशेष संवाददाता। देश के युवाओं को 'विकसित भारत @ 2047' की परिकल्पना से सीधे जोड़ने और उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी का अवसर देने के उद्देश्य से युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव को एक नए स्वरूप में प्रस्तुत किया है। इसे अब 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग (वीबीवाईएलडी)' के रूप में मनाया जा रहा है। इसके लिए पहला चरण, एक क्विज राउंड, 'माय भारत' और 'माय गवर्नमेंट' पोर्टल पर शुरू किया गया है। यह क्विज प्रतिभागियों के ज्ञान, जागरुकता और उत्साह को परखने का मंच है और चयन प्रक्रिया का प्रारंभिक पड़ाव भी। विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2026 के क्विज राउंड के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 अक्तूबर 2025 है। इसके लिए mybharat.gov.in पर जाकर क्विज में भाग लेने के लिए पंजीकरण करना होगा। क्विज ...