मोतिहारी, जुलाई 14 -- मोतिहारी। आगामी 18 जुलाई को गांधी मैदान में प्रधानमंत्री की सभा ऐतिहासिक बनाने के लिए रविवार को केसरिया और मोतिहारी विधानसभा में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रकिशोर मिश्र के द्वारा जनसंपर्क किया गया। इस अवसर पर खजुरिया में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा नेता श्री मिश्र ने कहा कि पीएम मोदी जब भी बिहार आते हैं, तो प्रदेश को सौगात देते हैं। चंपारण की ऐतिहासिक और पौराणिक धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए पूरा क्षेत्र तैयार है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का विकसित भारत का जो लक्ष्य है, वह बिहार के बिना पूरा नहीं हो सकता है। देश में पीएम मोदी व बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बेहतर काम हो रहा है। इस अवसर पर लोजपा (आर) के जिलाध्यक्ष धरणीधर मिश्र, अशोक मिश्र, अवधेश मिश्रा, रामेश्वर रा...