जमशेदपुर, नवम्बर 28 -- भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 2025 का कर्टेन रेजर गुरुवार को सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला जमशेदपुर में आयोजित किया गया। आयोजन 6 से 9 दिसंबर तक हरियाणा के पंचकूला में होने वाले 11वें विज्ञान महोत्सव के पूर्वाभ्यास के रूप में संपन्न हुआ, जिसका राष्ट्रीय थीम विज्ञान से समृद्धि-आत्मनिर्भर भारत के लिए निर्धारित है। मुख्य अतिथि प्रोफेसर इंद्रनील मन्ना ने कहा कि विकसित भारत में इंजीनियरिंग का योगदान अहम है। कार्यक्रम की शुरुआत सीएसआईआर-एनएमएल की 75 वर्ष की प्लेटिनम जुबली डॉक्यूमेंट्री के प्रदर्शन से हुई, जिसके बाद मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों का आगमन हुआ। दीप प्रज्वलन के साथ समारोह का औपचारिक उद्घाटन किया गया। सीएसआईआर-एनएमएल के निदेशक डॉ. संदीप घोष चौधरी ने स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत करते हुए प्रयोगशा...