लखनऊ, सितम्बर 9 -- लखनऊ, संवाददाता। बीबीएयू के विधि विभाग की ओर से दो दिवसीय युवा संसद प्रतियोगिता लोकभारत लोकमंथन का उद्घाटन मंगलवार को हुआ। पहले दिन विकसित भारत मिशन विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कई विभागों के 80 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने विषय के पक्ष और विपक्ष दोनों दृष्टिकोणों से अपने विचार प्रस्तुत किए। इस दौरान विधि अध्ययन विद्यापीठ के संकायाध्यक्ष प्रो. संजीव कुमार चढ्ढा, विधि की विभागाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक प्रो. डॉ सुदर्शन वर्मा, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. अनीस अहमद, डॉ. मुजीबुर्रहमान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...