सिमडेगा, अक्टूबर 14 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय ने सोमवार को शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित विकसित भारत बिल्डाथॉन कार्यक्रम में सहभागिता की। पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने विकसित भारत बिल्डाथॉन कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह कार्यक्रम शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में नवाचार, सृजनशीलता और राष्ट्र निर्माण की भावना को प्रोत्साहित करना था। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या प्रफुलित लकड़ा, विद्यालय के अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं और विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...