शामली, अक्टूबर 14 -- शामली। कांधला स्थित श्री चंदन लाल नेशनल इंटर कॉलेज में सोमवार को विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 का जनपद स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत विज्ञान भवन, नई दिल्ली से भारत सरकार के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं से किए गए संवाद का सीधा प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। कार्यक्रम में श्री चंदन लाल नेशनल इंटर कॉलेज, हिंदू इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कांधला सहित कई विद्यालयों के विद्यार्थी उपस्थित रहे। जनपद स्तरीय कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार चौहान मुख्य अतिथि और डॉ. अमित मलिक प्रधानाचार्य विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। अनिल चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को साकार करने में विद्यार्थियों क...