गाज़ियाबाद, नवम्बर 14 -- मोदीनगर, संवाददाता। गांव गदाना में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत आयोजित सम्मेलन में शुक्रवार को यूपी के भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने का संकल्प ले रखा है। विकसित भारत का सपना युवा, उघमी, व्यापारी, किसान मिलकर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की प्रंचड जीत ने साबित कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश का विश्वास कायम है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गन्ना मूल्य चार सौ रुपये कुंतल कर दिया। पिछले नौ साल में प्रदेश को विकास की नई रफ्तार मिली है। मुख्यमंत्री योगी ने नौ साल में बीमारु राज्य को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया है। इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसो...