जौनपुर, नवम्बर 8 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद ने शनिवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय में चल रहे कार्यों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने एसआईआर के अंतर्गत हो रहे कार्यों की समीक्षा की और कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप सभी प्रक्रियाएं समय से पूरी कराई जाएं। उन्होंने कार्यों की प्रगति में तेजी लाने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों के सुझाव विकसित भारत पोर्टल पर दर्ज कराए जाएं, जिससे जनता के सुझावों से विकास योजनाओं को और प्रभावी बनाया जा सके। सकारात्मक और रचनात्मक सुझावों की संख्या बढ़ाने के लिए जनजागरूकता भी जरूरी है। उपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा ...