वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी। बीएचयू के पत्रकारिता विभाग की तरफ से 28 से 30 नवंबर तक 'विकसित भारत 2047 : शिक्षा, संस्कृति, और नवाचार' विषयक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। आयोजन सचिव डॉ. ज्ञानप्रकाश मिश्र ने बताया कि उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो. अमित पात्रा और मुख्य वक्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय होंगे। डॉ. मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि तेजपुर विश्वविद्यालय (असम) के कुलपति प्रो. शम्भुनाथ सिंह, उत्तराखंड के मीडिया सलाहकार प्रो. गोविंद सिंह, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के शिक्षा सलाहकार प्रो. शशिकांत शर्मा और प्रो. राकेश उपाध्याय होंगे। 29 नवम्बर को मुख्य अतिथि आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु, प्रो. उदय प्रताप शाही, प्रो. श्वेता प्रसाद विशिष्ट ...