मुंगेर, नवम्बर 23 -- मुंगेर, एक संवाददाता। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के माई भारत विंग द्वारा संचालित विकसित भारत पदयात्रा के तहत जिले में 25 नवंबर को राष्ट्र भावना, एकता और कर्तव्यनिष्ठा का संदेश देने के लिए पदयात्रा आयोजित की जाएगी। यह कार्यक्रम वर्तमान अमृत पीढ़ी के युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जागृत करने और समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाने पर केंद्रित है। मंत्रालय ने आगामी 6 अक्टूबर से यूनिटी मार्च की शुरुआत की है, जिसे लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित किया गया है। सरदार पटेल द्वारा बिखरे भारत को एक सूत्र में पिरोने की ऐतिहासिक भूमिका से प्रेरित यह पहल युवाओं को एक भारत और आत्मनिर्भर भारत के आदर्श अपनाने के लिए प्रेरित करने और संदेश देने का काम करेगी। मुंगेर में पदयात्रा सुबह 08 बजे सरदार पटेल चौक (...