फरीदाबाद, नवम्बर 21 -- पलवल। विकसित भारत पदयात्रा के तहत 24 नवंबर को रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर मुख्य अतिथि रहेगे। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि विकसित भारत पदयात्रा अभियान युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता, राष्ट्र निर्माण व सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को बढ़ाना है। कार्यक्रम सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित है। रन फॉर यूनिटी सुबह 11 बजे सेक्टर-2 समुदायिक केंद्र से शुरू होकर नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में समाप्त होगी। समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे और नशामुक्ति का संदेश भी दिया जाएगा। उपायुक्त ने स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों व युवाओं से अधिक से अधिक भागीदारी...