बोकारो, फरवरी 20 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। केन्द्र सरकार की किसान मजदूर और गरीब विरोधी बजट के खिलाफ राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत वामदलों ने बुधवार को पेटरवार में बजट विरोधी मार्च निकाला। मार्च के दौरान कॉरपोरेट घरानों को छूट देने वाली बजट वापस लो, किसान मजदूर विरोधी बजट नहीं चलेगा, मनरेगा और ग्रामीण विकास की बजट में कटौती क्यों, केंद्र सरकार जवाब दो, कंपनियों से यारी गरीबों से गद्दारी नहीं चलेगी के नारे के साथ आज बजट विरोधी मार्च निकाला गया। वाम दलों के कार्यकर्ताओं ने पेटरवार न्यू बस पड़ाव पहुंच कर प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया। बजट विरोधी मार्च और नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता भाकपा के वरिष्ठ नेता पंचानन महतो ने किया। सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य भूवनेश्वर केवट ने कहा कि बजट कॉरपोरेट घरानों के हितों को पूरा करने वाला ...