बिजनौर, नवम्बर 8 -- दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित 'स्टूडेंट्स लेड कॉन्फ्रेंस' छात्रों की सृजनात्मकता, नेतृत्व क्षमता और नवाचार को अभिव्यक्त करने वाला एक अद्वितीय मंच सिद्ध हुई। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर विकसित भारत थीम पर आधारित अपने-अपने उत्कृष्ट प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए। शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति, प्रधानाचार्या पायल कपूर एवं अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। सामाजिक विज्ञान विभाग के छात्रों ने भूकंप, भूस्खलन, सूखा, ज्वालामुखी विस्फोट, बाढ़, सुनामी और जंगल की आग जैसी प्राकृतिक आपदाओं पर आधारित सटीक मॉडल तैयार किए। साथ ही छात्रों ने राजस्थान की संस्कृति और डायनासोर की उत्पत्ति से लेकर उसके अंत तक के जीवन काल को दर्शाया जो बहुत ही एक रोमांचक था। इसके अतिरिक्त ऊर्जा संरक्षण, सतत विकास, सौर एवं पवन ऊर्जा, वर्षा जल संचय...