नई दिल्ली, मई 23 -- नई दिल्ली। दिल्ली के लोधी रोड स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में विकसित भारत थिएटर फेस्टिवल 2025 का भव्य आयोजन किया गया। लॉर्ड कृष्णा प्रोडक्शंस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कला, संस्कृति, नाटक और साहित्य की भूमिका पर चर्चा के साथ-साथ थीम आधारित नाट्य प्रस्तुतियां दी गईं। यह फेस्टिवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत @2047 के विजन से प्रेरित था। एक दिवसीय कार्यक्रम में तीन सत्र थे। पहले सत्र में तीन प्रमुख स्कूलों टैगोर इंटरनेशनल स्कूल ईस्ट ऑफ कैलाश दिल्ली, विद्या निकेतन स्कूल फरीदाबाद और प्रणवंदा इंटरनेशनल स्कूल गुड़गांव के 55 छात्रों ने तीन नाटक प्रस्तुत किए। बच्चों ने विकसित भारत और इसके रोड मैप पर तीन कहानियां बनाईं। दूसरे सत्र में पूर्व केंद्रीय विदेश मंत्री और शिक्षा राज कुमार रंजन सिंह, कथक केंद्र की निदेशक ...