पीलीभीत, दिसम्बर 28 -- पीलीभीत, संवाददाता। विकसित भारत जी राम जी के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देने के लिए जिले के सभी गांवों में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। बैठकों के माध्यम से ग्रामीणों को जी राम जी के बारे में जानकारी प्रदान की गई। उनके सवालों के जवाब दिए गए। विकसित भारत जी राम जी के उपायुक्त हेमंत कुमार यादव की अध्यक्षता में कई बैठकें संपन्न हुई। जी राम जी के उपायुक्त ने सबसे पहली बैठक अमरिया ब्लाक क्षेत्र के गांव अमखिड़िया और धुंधरी में कराई गई, जहां पर काफी संख्या में ग्रामीणों को योजना के बारे में जानकारी दी गई। योजना के स्वरूप से परिचित कराया गया। इसी तरह की बैठकें जिले के सभी स्थानों पर शुरू कर दी गई है। उपायुक्त ने बताया कि विकसित भारत जी राम जी एक्ट के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देने के लिए बैठकें कराई गई हैं। इन बैठकों...