जमुई, दिसम्बर 26 -- अलीगंज । निज संवाददाता प्रखण्ड क्षेत्र के अलीगंज पंचायत के पंचायत भवन अलीगंज में मुखिया गायत्री देवी की अध्यक्षता ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य विकसित भारत-जी राम जी अधिनियम-2025 के प्रचार-प्रसार के लिए 26 दिसंबर 2025 को सभी पंचायतो में विशेष ग्राम सभा का आयोजन निर्देशित किया गया है। यह ग्रामीण विकास मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के तहत पूरे देश में हो रहा है, जिसमें ग्रामीणों को योजना के प्रावधानों से अवगत कराया गया। योजना का उद्देश्य विकसित भारत-जी राम जी अधिनियम मनरेगा का उन्नत रूप है, जो ग्रामीण परिवारों को 125 दिनों का रोजगार गारंटी देता है। यह रोजगार सृजन, बुनियादी ढ़ांचा विकास, कृषि स्थिरता और समुदाय-नेतृत्व वाले विकास पर केंद्रित है। ग्राम सभा निर्णय ऐप पर कार्यवाही अपलोड अनिवार्य है, इस कार्यक्रम में...