चित्रकूट, जनवरी 11 -- चित्रकूट, संवाददाता। जिले के प्रभारी एवं प्रदेश सरकार के श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी ने केन्द्र सरकार की ओर से मनरेगा में बदलाव कर लागू की गई विकसित भारत रोजगार और आजीविका के लिए गारंटी मिशन (ग्रामीण) अधिनियम की खूबियां गिनाई। कहा कि यह अधिनियम देश के ग्रामीण परिवारों के लिए ऐतिहासिक कदम है। जिसमें रोजगार की गारंटी को 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिन किया गया है। यह मेहनतकश ग्रामीण समाज के लिए बहुत बड़ा परिवर्तन है। रविवार को पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि मनरेगा में बेरोजगारी भत्ता का लाभ मिलना लगभग असंभव था, क्योंकि उसमें कई शर्तें थीं। नए अधिनियम में सभी प्रतिबंध हटा दिए गए हैं। अगर काम मांगने पर कार्य न मिले, तो बेरोजगारी भत्ता स्वत: मिलेगा। इससे रोजगार का ...