सहरसा, दिसम्बर 27 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कांठो पंचायत भवन एवं सोनपुरा पंचायत भवन प्रांगण में शुक्रवार को विकसित भारत गारंटी रोजगार एवं आजीविका मिशन ग्रामीण (जी राम जी योजना) के तहत 125 दिन रोजगार की गारंटी को लेकर विशेष आम सभा का आयोजन किया गया। आम सभा की अध्यक्षता कांठो पंचायत के मुखिया भोलेन्द्र राय एवं सोनपुरा पंचायत के मुखिया रामबिलाश तांती ने संयुक्त रूप से की। सभा को संबोधित करते हुए मुखिया भोलेन्द्र राय ने बताया कि जी राम जी योजना के अंतर्गत अब केंद्र सरकार की भागीदारी 60 प्रतिशत एवं राज्य सरकार की भागीदारी 40 प्रतिशत होगी। इससे पूर्व केंद्र की हिस्सेदारी 90 प्रतिशत और राज्य की 10 प्रतिशत थी। नई व्यवस्था से राज्य सरकार की जिम्मेदारी बढ़ी है, जिससे मजदूरों को समय पर रोजगार उपलब्ध कराना संभव होगा।...