छपरा, अक्टूबर 10 -- छपरा , हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय से प्राप्त 'विकसित भारत क्विज प्रतियोगिता के बैनर, पोस्टर और हैंडबिल का प्रचार-प्रसार शुक्रवार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय मुख्यालय में किया गया। कुलपति प्रो परमेन्द्र कुमार बाजपेई ने स्वयं विश्वविद्यालय परिसर में पोस्टर लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।कुलपति ने इस मौके पर विद्यार्थियों से अपील की है कि वे प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लें और विकसित भारत के यंग लीडर बनें। उन्होंने कहा कि यह युवाओं के लिए देश के प्रधानमंत्री के समक्ष अपने विचार रखने का सुनहरा अवसर है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तय की गई है। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक प्रो. हरिश्चंद्र ने बताया कि विश्वविद्यालय के अंत...