मधुबनी, नवम्बर 30 -- अंधराठाढ़ी, निज संवाददाता। स्थानीय बीआरसी भवन परिसर में शनिवार को विकसित भारत क्वीज और प्रदर्शनी प्रतियोगिता आयोजित की गई।इसमें प्रखंड स्तर की आठ अलग अलग विधाओं के आठ प्रतिभागी छात्र छात्राओ का चयन किया गया । इन प्रतियोगिता में प्रखंड स्तर के विभिन्न विद्यालय से 150 छात्र छात्रा शामिल थे । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नीतीश कुमार एवं वरीय प्रधानाध्यापक राम दुलार पासवान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। नोडल पदाधिकारी सह शिक्षक राहुल कुमार ने कहा कि इस प्रतियोगिता में आठ विधा यथा विकसित भारत के लिए विज्ञान एवं नवाचार,कृत्रिम बुद्धिमता,क्वान्टमयुग की आगाज संभावनाएएवं चुनौतियां शामिल हैँ.।इनमें प्रत्येक विधा के लिए वर्ग 6 -12 कक्षा से एक एक छात्र छात्रा चयनित हुए । प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागिय...