अयोध्या, सितम्बर 10 -- अयोध्या, संवाददाता। विकसित भारत की अवधारणा को लेकर जनपद के नामित प्रबुद्धजनों ने जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में वार्ता किया। नामित प्रबुद्धजन सेवानिवृत्त आई.ए.एस. राजीव कपूर ने बताया कि शासन द्वारा आमजन से अधिक से अधिक सुझाव आमंत्रित करने के लिए क्यूआर कोड जारी किया गया है, जिसके माध्यम से कोई भी आमजन अपना सुझाव दे सकता है। मौके पर अन्य नामित प्रबुद्ध जन में सेवानिवृत्त प्रोफेसर अवध विश्वविद्यालय डॉ रामनयन राय एवं सेवानिवृत्त कृषि निदेशक डॉ. ए.पी. श्रीवास्तव व जनप्रतिनिधियों में जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायक रुदौली रामचन्द्र यादव, मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह मौजूद रहे। इसके बाद प्रबुद्धजनों ने सूर्यकुण्ड पार्क गेट नं.-एक के पास दर्शननगर में मलिन बस्ती के निवासियों एवं सफाई कर्मि...