वाराणसी, जुलाई 18 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के अर्थशास्त्र विभाग में गुरुवार को भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से 'भारतीय अर्थव्यवस्था में मौद्रिक नीति और प्रमुख व्यापक आर्थिक विकास विषयक आउटरीच कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में आरबीआई के कार्यकारी निदेशक और मौद्रिक नीति विभाग के सदस्य डॉ. राजीव रंजन के साथ छह विशेषज्ञ शामिल हुए। विशेषज्ञों में सलाहकार डॉ. सुनील कुमार, डॉ. संगीता मिश्रा, डॉ. अवधेश कुमार मिश्रा, मौद्रिक नीति विभाग के निदेशक डॉ. पंकज कुमार शुक्ला और प्रबंधक शिल्जा कुमारी थीं। विशेषज्ञों ने बताया कि आरबीआई द्वारा तैयार मौद्रिक नीति का उद्देश्य विकास को ध्यान में रखते हुए मूल्य स्थिरता प्राप्त करना है। इसका प्राथमिक साधन मौद्रिक नीति समिति है जो बेंचमार्क ब्याज दर (रेपो रेट) निर्धारित करती है। पैनलिस्टों ने बताया कि आरबीआई ट...