रांची, अगस्त 14 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। उषा मार्टिन विवि में गुरुवार को सेंटर फॉर एथिक्स की शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि विवि के कुलाधिपति और झारखंड के प्रथम राज्यपाल प्रभात कुमार आमंत्रित अतिथि व्याख्याता डॉ अमित मुखर्जी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कुलपति ने कहा कि दुनिया जटिल चुनौतियों और तीव्र बदलाव का सामना कर रही है। उन्होंने शिक्षा और पेशेवर जीवन में नैतिकता के बढ़ते महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के साथ हमें नैतिक भारत का निर्माण करना होगा। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ शोध को प्रोत्साहित करेगा और सैद्धांतिक नेतृत्व का विकास करेगा। डॉ अमित मुखर्जी ने शासन, व्यापार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में नैतिकता की तात्कालिक जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने विवि की इस पहल की सराहना की और कहा कि विवि केवल कुशल पेशेवर ही ...