मुंगेर, अप्रैल 30 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। कोसी कॉलेज खगड़िया की एनएसएस इकाई और रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को कोसी कॉलेज में सेहत केन्द्र का उद्घाटन किया गया। मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति डॉ संजय कुमार ने कहा कि अत्यंत हर्ष की बात है कि मुंगेर विश्वविद्यालय के कोसी कॉलेज में सेहत केन्द्र का उद्घाटन एवं स्थापना की गयी है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण में स्वस्थ एवं जागरूक युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इस सेहत केन्द्र से कॉलेज के युवा लाभान्वित होंगे। साथ ही विकसित भारत के लिए स्वस्थ युवा का होना आवश्यक है । इससे पहले कार्यक्रम समन्वयक मुनीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सेहत केन्द्र का उद्देश्य जरूरतमंद युवाओं को उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी के लिए युवा क्लिनिक से सम्बद्ध करना है।...