पीलीभीत, नवम्बर 2 -- पूरनपुर। गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विकसित भारत विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें विकसित भारत के प्रधानमंत्री की परिकल्पना पर अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार शर्मा,मुख्य अतिथि प्रोफेसर अनिल कुमार ठाकुर, जिला समाज कल्याण अधिकारी चंद्र मोहन विश्नोई,संगोष्ठी के समन्वयक डॉ वीके शर्मा, मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉक्टर अरविन्द दीक्षित मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि को पटका उड़ाकर और स्मृति चिन्ह दे कर स्वागत किया। प्राचार्य ने कहा कि प्रोफेसर अनिल कुमार ठाकुर इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन के माध्यम से देश भर के अर्थशास्त्रियों को एक प्लेटफार्म पर लाए। उन्होंने कहा प्रधान...