गाजीपुर, अप्रैल 30 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। एक राष्ट्र, एक चुनाव अभियान के तहत मंगलवार को भाजयुमो की ओर से महर्षि विश्वामित्र राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभाकक्ष में परिचर्चा आयोजित की गई। इस दौरान प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि अगर भारत को विकसित भारत बनाना है तो देश का समय और धन ना बर्बाद हो। इसके लिए जरूरी है कि हमें वन नेशन वन इलेक्शन लाना होगा। इसके प्रति देश के 47 में से 32 राजनीतिक दलों ने समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन अगर राष्ट्रहित में है तो इस की चर्चा परिवार और समाज के बीच होनी चाहिए। छात्रों से आह्वान किया कि आप नमो ऐप व पत्र लिखकर इस पर अपनी राय और विचार दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि देश में जब कोई बड़ा फैसला लेना है तो उस फैसले पर जनता की रा...