समस्तीपुर, मई 14 -- पूसा। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्,नई दिल्ली के उपमहानिदेशक(शिक्षा) डॉ.आरसी अग्रवाल ने कहा कि विकसित भारत के सपने को साकार करने में युवा पीढ़ी खासकर वैज्ञानिकों की भूमिका अहम है। वे अपनी प्रतिभा व लगन से निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। इस कड़ी को सशक्त करनें के लिए विवि का नवनियुक्त वैज्ञानिकों का चयन व उनका क्षमता बर्द्धन का प्रयास सराहनीय है। वैज्ञानिकों का यह इंडक्शन प्रोग्राम विवि के शोध, शिक्षा व प्रसार के क्षेत्र में एक नई दिशा देगा। वे मंगलवार को विवि के विद्यापति सभागार में नवचयनित वैज्ञानिकों के एक माह के फैक्लटी इंडक्शन प्रोग्राम गुरु दक्षता के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे। कुलपति डॉ.पीएस पाण्डेय ने कहा कि विवि ने देश भर से प्रतिभाशाली वैज्ञानिकों का चयन किया है। विवि का गुरु दक्षता कार्यक्रम उन्हें सशक्...