लखनऊ, फरवरी 1 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किए गए 2025-26 के आम बजट में प्रधानमंत्री के सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के संकल्प की सिद्धि साफ नजर आती है। बजट किसानों और महिलाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है। स्वास्थ्य और रोजगार की तरफ विशेष ध्यान दिया गया है। चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार ने Rs.12 लाख तक की आय को कर मुक्त करके नौकरी पेशा और मध्यम वर्ग को बड़ा तोहफा दिया है। आमजन को गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर आदि के इलाज के लिए भी और अधिक बेहतर सुविधा उपलब्ध हों, इसके लिए भी बजट में प्रावधान किए गए हैं। बजट में गांव, गरीब, किसान, नौजवान सहित समाज के सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखा गया है। वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गय...