नई दिल्ली, मई 21 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि विकसित भारत के लिए बार-बार चुनाव बाधा बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में हर वक्त चुनाव होने से दीर्घकालिक फैसले नहीं लिए जा सकते हैं। ऐसे में संविधान में संशोधन कर इसे व्यवस्थित करना जरूरी है। केंद्रीय मंत्री शिवराज ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर आयोजित विशेष व्याख्यान में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर हमले की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने जो किया, वह पूरी दुनिया ने देखा। पाकिस्तान की मिसाइल व ड्रोन को खिलौनों की तरह ध्वस्त कर दिया गया। शिवराज ने कहा कि बार-बार चुनाव पर लगाम लगानी होगी। इसमें नेता ही नहीं बल्कि पूरा प्रशासनिक तंत्र जुट जाता ह...