लखनऊ, अक्टूबर 16 -- अगर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा फ्री हो जाए, तो देश और प्रदेश दोनों आत्मनिर्भर और विकसित हो जाएंगे। यह बात महापौर सुषमा खर्कवाल ने गुरुवार को नगर निगम मुख्यालय में आयोजित 'विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश, आत्मनिर्भर भारत आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश - शताब्दी संकल्प @2047 विषयक कार्यशाला में कही। महापौर ने कहा कि अगर स्कूलों की फीस कम कर दी जाए या खत्म कर दीजिए और इलाज पूरी तरह निशुल्क हो जाए, तो गरीब और अमीर दोनों के बच्चों को समान चिकित्सा व शिक्षा का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि इलाज बिल्कुल फ्री होना चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति पैसों के अभाव में इलाज से वंचित न रह जाए। महापौर ने जोर देकर कहा कि जब शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों क्षेत्र मुक्त होंगे, तभी "विकसित लखनऊ, स्वस्थ लखनऊ, स्वच्छ लखनऊ" का सपना पूरा होगा। -- शहर की यातायात औ...