लखनऊ, अक्टूबर 29 -- उत्तर प्रदेश में अवस्थापना विकास के लिए पीपीपी सहयोग बढ़ाने पर इन्वेस्ट यूपी की कार्यशाला यूपी में अवस्थापना और औद्योगिक विकास के लिए पीपीपी सहयोग पर कार्यशाला; लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त दीपक कुमार ने कहा है कि 'विकसित भारत @2047' के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए क्षमता निर्माण, नीतिगत नवाचार और संस्थागत तत्परता की आवश्यकता है। उन्होंने इन्वेस्ट यूपी द्वारा समर्पित पीपीपी सेल की स्थापना और निवेश मित्र पोर्टल को सशक्त बनाने के प्रयासों की सराहना की, जिसे भारत के प्रमुख सिंगल विंडो सिस्टम्स में गिना जाता है। आगामी 'निवेश मित्र 3.0' संस्करण निवेशकों को और अधिक सुगमता प्रदान करेगा। दीपक कुमार बुधवार को इन्वेस्ट यूपी द्वारा नीति आयोग, प्रमुख सरकारी विभागों और उद्योग विशेषज्ञों के सहयो...