नई दिल्ली, फरवरी 2 -- राष्ट्रीय कुष्ठ दिवस पर समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। वहीं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी रहे। इस दौरान "महाबाहो सदाशिव" पुस्तक का विमोचन किया गया, जो माधुरी महाकाश ने लिखी है। यह पुस्तक भारतीय कुष्ठ निवारण संघ, चांपा, छत्तीसगढ़ के संस्थापक सदाशिव गोविंद राव कटरे के जीवन पर आधारित है। साथ ही, उनके जीवन पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया। डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते कुष्ठ रोग से प्रभावित लोगों के लिए किए जाने वाले कार्यों के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट के कार्यों की भी सराहना की। वह डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने युवा वर्ग से समाज के व...