जौनपुर, दिसम्बर 19 -- जौनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में गुरुवार को विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस, विश्वविद्यालय और सम्बद्ध महाविद्यालयों तथा माय भारत के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना भवन में की गई। कार्यक्रम में यूथ आइकन नीतीश पाण्डेय ने कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा देश है और यही उसकी सबसे बड़ी शक्ति है। विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब युवा जागरूक, आत्मनिर्भर, नवाचारी और राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि विकसित भारत युवा कनेक्ट युवाओं को अपने विचार, नवाचार और नेतृत्व क्षमता को सामने लाने का अवसर प्रदान करता है। जिला युवा अधिकारी राम गोपाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना और माय भारत से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी...