जौनपुर, अक्टूबर 10 -- खेतासराय, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत में शुक्रवार को विकसित उत्तर-प्रदेश सामर्थ्य पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए नागरिकों से सुझाव प्राप्त करने और उन्हें राज्य के विकास अभियानों से जोड़ने की बात कही गई। मुख्य अतिथि रहे खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीशचंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में उत्तर -प्रदेश की भूमिका अहम है। उन्होंने प्रदेश सुझाव पोर्टल के माध्यम से अपने विचार और सुझाव साझा करने की लोगों से अपील की। कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर-प्रदेश 2047 तक एक विकसित और आत्मनिर्भर राज्य बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, रोजगार, उद्योग और बुनिया...