बलिया, नवम्बर 6 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गोरक्ष प्रांत के 65वें प्रांत अधिवेशन 13 से 16 नवम्बर तक टीडी कालेज परिसर में होगा। इसके लिए गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सह प्रचारक सुरजीत, परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह, अभाविप गोरक्ष प्रांत मंत्री मयंक राय तथा प्रांत संगठन मंत्री पुनीत अग्रवाल की मौजूदगी में भूमिपूजन कार्यक्रम वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सम्पन्न हुआ। इसके साथ ही अधिवेशन की तैयारियों ने गति पकड़ ली है। अधिवेशन में गोरक्ष प्रांत के सभी 17 संगठनात्मक जिलों से लगभग 1500 विद्यार्थी और शिक्षक कार्यकर्ता सहभागिता करेंगे। अधिवेशन का मुख्य विषय 'विकसित भारत में युवाओं की भूमिका' निर्धारित है, जिसके माध्यम से युवाओं में राष्ट्र निर्माण की दिशा में सक्रिय भागीदारी और जिम्मे...