देवरिया, दिसम्बर 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ के नेतृत्व में चल रही डबल इंजन की सरकार विकसित भारत की संकल्पना को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने ठंड को देखते हुए सभी प्रमुख स्थानों पर अलाव का इंतजाम करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा जो भी गरीब कमजोर किन्हीं कारणों से शहर या कहीं प्रमुख स्थानों पर हैं उनके लिए रैन बसेरों का इंतजाम किया जाय जिससे कि ठंड में उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न हो। इसके अलावा गरीबों को कम्बल भी वितरण किया जा रहा है। यह बातें उन्होंने शनिवार को विकास भवन सभागार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा। उन्होंने कहा कि भाजपा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन...